इंदौर। पुलिस पंचायत लगातार बुजुर्गों का सहारा बनती जा रही है। पंचायत में बुधवार को 12 प्रकरण विभिन्न प्रकार की समस्याओं, यातनाओं के पंचायत के सामने प्रस्तुत हुए। इनमें से पांच प्रकरणों में समझौते हुए, वहीं बाकी के प्रकरणों में अगली तारीख दी गई है।
एडिशनल डीसीपी डॉ प्रशांत चौबे एवं उनकी टीम के काउंसलर डॉक्टर आरडी यादव, पुरुषोत्तम यादव, श्रीकुश गोतिया तय सहायक काउंसलर संजय सांवरे, सनि मोदी करते हैं। पुलिस पंचायत में 65 वर्षीय विधवा महिला वल्लभ नगर निवासी तुकोगंज थाना अंतर्गत की पीड़ा-उसके किराएदार के द्वारा 40 वर्षों से कमरा और दुकान खाली नहीं करने की गुहार लगाई, किराया भी नहीं बढ़ा रहे। आर्थिक स्थिति भी विधवा की बहुत खराब है। काउंसलिंग टीम ने दोनो पक्ष को विस्तृत चर्चा कर समझाइश दी, जिनकी मेहनत रंग लाई। किराएदार ने किराया भी बढ़ाया और विधवा की सहमति से मकान खाली करने की समय अवधी तय कर उसपर अमल करने का वायदा किया। दोनों पक्ष प्रसन्नता पूर्वक घर लौटे हैं।
इसी तरह एक 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दो संतान है दोनों बाहर है बेटी ससुराल में तो बेटा आईटी कंपनी में हैदराबाद में कार्यरत है। दोनों के द्वारा बुजुर्ग महिला के खर्चा आदि पर धीरे-धीरे ध्यान देना बंद किया गया। बुजुर्ग महिला अपनी 4000 की पेंशन से अपने खर्च का गुजारा करने में अक्षम होने लगी तो उसने पंचायत में गुहार लगाई। पंचायत की दो टूक की यदि आप अपने को बुजुर्ग की संपत्ति का वारिस मानते हैं तो उनके खर्चों का ध्यान रखना होगा नहीं तो अपना वसीयत का दावा छोडऩा होगा। वरिष्ठ नागरिक संबंधी अधिनियम के प्रावधान पर बेटा तथा बेटी दोनों आवश्यक खर्च बांट कर देने पर राजी हुए।
वहीं 60 वर्षीय विधवा महिला निवासी मोहल्ला व थाना छोटी ग्वालटोली ने बहू बेटे दोनों के द्वारा प्रताडऩा करने एवं मारपीट की शिकायत रोते बिलखते हुए की गई ।मकान विधवा महिला के नाम से है वह बहू बेटे से मकान खाली कराना चाहती है। उनकी रोज-रोज की प्रताडऩा से बचना चाहती है। अगले बुधवार को दोनों बहू बेटों को बुलवाया गया है, पुलिस पंचायत की कोशिश रहेगी कि आपसी सामंजस्य से समझौता हो जाए।
इंदौर
पुलिस पंचायत ने वृद्धा को दिलाया न्याय
- 08 Dec 2022