Highlights

इंदौर

फतेहपुरिया समाज के चुनाव में एकता पैनल के सभी 13 प्रत्याशी विजयी रहे

  • 20 Jun 2022

इंदौर । श्री फतेहपुरिया समाज के त्रेवार्षिक चुनाव रविवार को  मल्हारगंज स्थित समाज भवन पर शांति, सौहाद्र्र एवं सदभावपूर्ण महौल में संपन्न हुए। एकता पैनल के सभी 13 प्रत्याशियों ने इस चुनाव में एक तरफा विजयश्री हांसिल की। अब अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन अगले सप्ताह होगा।
 चुनाव अधिकारी हुकमचंद अग्रवाल एवं अरविंद बागड़ी ने बताया कि इस चुनाव में सबसे अधिक 304 मत अनिल टिबड़ेवाल को मिले, धीरज गर्ग पेट्रोल पंप, अशोक बूबना एवं कैलाश बिदासरिया प्रत्येक को 303,  मुरारी पालड़ीवाल को 302, वासु टिबड़ेवाल एवं मधुसुदन अग्रवाल को 301, सज्जन कुमार गर्ग को 300, देवकीनंदन अग्रवाल सिंघानिया को 297, कुलदीप अग्रवाल भूत को 295, कैलाश अग्रवाल एवं नंदकिशोर कंदोई को 294, सतीश चौधरी को 291 एवं टिंकेश नेमाणी को मात्र 75 मत प्राप्त हुए। इस तरह एकता पैनल के सभी 13 प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी रहे। नतीजों की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों का समाज के वरिष्ठजनों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया। एकता पैनल के प्रमुख देवकीनंदन सिंघानिया के अनुसार अब अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के चुनाव अगले सप्ताह निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा किए जाएंगे।