Highlights

इंदौर

फरार इनामी ठगोरा गिरफ्त में

  • 08 Nov 2022

इंदौर। हर्बल प्रोक्ट्स कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ा था। इनका एक साथी फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित था। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि लसूडिय़ा में दर्ज धोखाधड़ी का फरार इनामी आरोपी .शुभम पिता प्रेमचंद राय निवासी 78 पाटनीपुरा दरगाह वाली गली इंदौर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। वह इलाके में घूमता हुआ दिखाई दिया है। इसके बाद टीम ने लसूडिया पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिर तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि आरोपी शुभम राय ने अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर विभिन्न नामो से संचालित हर्बल प्रोडक्ट्स कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप दिलाने के नाम पर दूसरे राज्यों के आवेदकों को झूठे विश्वास मे लेकर कॉल कर डीलरशिप दिलाने के बोलते हुए, ऑनलाइन पेमेंट डलवाकर प्रोडक्ट न भेजकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी शुभम फरार था। उसकी गिर तारी पर दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। उसे गिर तार कर लिया गया है।