बेंगलुरु पुलिस ने फैशन डिज़ाइनर प्रसाद बिदापा के बेटे ऐडम बिदापा को एक कन्नड़ अभिनेत्री को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कहा, "मैं 7-माह की गर्भवती हूं। उसे उसके पिता के कारण जानती हूं। पिछले शुक्रवार की रात जब अपने पति के साथ थी तब उसने गंदे मेसेज भेजे।"
मनोरंजन
फैशन डिज़ाइनर के बेटे ने अभिनेत्री को भेजा अश्लील संदेश, गिरफ्तार

- 07 Mar 2022