इंदौर। विश्व हिन्दू बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रोजाना अलग-अलग वर्ग के लड़की और लड़कों के मिलन पर आपत्ति लेकर दूसरे वर्ग के युवकों को थाना तक पहुंचा रहे हैं। अब इस मामले में हिन्दू जागरण मंच भी लव जिहाद जैसी घटना पर नजर रखेगा, जिसकी शुरूआत भी की गई।
आरएनटी मार्ग स्थित सेन्ट्रल मॉल के आइनॉक्स में कल देर शाम हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। दूसरे वर्ग के युवक ने मॉल में ऑर्डर के पैसे के नाम पर दूसरे वर्ग की युवती से नम्बर मांग लिया और उसके बाद मंच के पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं ने पहुंचकर युवक की खबर ली। युवक को छोटी ग्वालटोली थाना पर पहुंचाया गया। मंच के सुमित हार्डिया ने बताया कि वे दृश्यम फिल्म देखने पहुंचे थे और एक युवती भी फिल्म देखने पहुंची थी। केंटीन कर्मचारी आफताब ने युवती के ऑर्डर के बाद ऑनलाइन रुपये नहीं होने पर पैसे ऑनलाइन लेने की बात कहते हुए युवती से नम्बर ले लिया। घटना सुमित हार्डिया देख रहे थे, जबकि युवती नम्बर दे चुकी थी, केंटीन के कर्मचारियों को थिएटर में मोबाइल ले जाना अलाव नहीं है। युवक आनाकानी करता रहा, आखिरकार जद्दोजहद के बाद छोटी ग्वालटोली पुलिस ने धारा 151 में आफताब शाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। उक्त जानकारी हिन्दू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक सुमित हार्डिया ने देते हुए बताया कि जब इस मामले में आइनॉक्स के केंटीन मैनेजर रविन्द्र प्रजापत से बात करनी चाही तो वो मामले को दबाने लगे। सवाल के उत्तर दिए बगैर मामले में पूछताछ कर जवाब देने की बात की।
इंदौर
बजरंग दल के बाद हिन्दू जागरण मंच भी लव जिहाद रोकने में जुटा
- 30 Nov 2022