दूसरे वर्ग के युवकों के प्रवेश पर ली आपत्ति
इंदौर। भोलाराम उस्ताद मार्ग पर स्थित लाइब्रेरी में युवक-युवती सहित अन्य लोग भी पहुंचते हैं। बजरंग दल कार्यकतार्ओं को जानकारी लगी कि दूसरे वर्ग के लोग यहां पहुंचकर लव जिहाद की जुगत कर रहे हैं।
दूसरे वर्ग के युवकों को बड़ी संख्या में प्रवेश दिया जा रहा है, इस पर बजरंग दल पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं ने आपत्ति ली और लाइब्रेरी पहुंचकर जमकर हंगामा खड़ा किया और पूछा कि बिना आईडी चेक किए वैष्ठसे प्रवेश दिया जा रहा है। इस पर लाइब्रेरी के संचालकों से भी बजरंग दल पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं ने बहस की, जवाब यही मिला कि हम सिस्टम से काम करते हैं और किसी वर्ग विशेष ा के लोगों को रोक नहीं सकते हैं। इस पर बजरंग दल के लोग और भड़क गए, पुलिस बुला ली और इस दौरान हिन्दूवादियों ने कहा कि लव जिहाद का अड्डे बन चुकी यह लाइब्रेरी। बजरंगियों का आरोप है कि पंजीयन भी दो अलग-अलग नामों से लाइब्रेरी चलाई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच की इस दौरान बजरंगी भंवरकुआं थाना भी पहुंचे थे।
इंदौर
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लाइब्रेरी पहुंचकर किया हंगामा
- 23 Nov 2022