इंदौर । कन्ट्रोल से हितग्राहियों को 1 रु. किलो में चावल भरपूर मिल रहा है, गेहूं से ज्यादा चावल मिलता है इसीलिए हितग्राही ज्यादा आ रहे चावल को ऊपर के ऊपर बेच देते हैं और कुछ लोगों ने इसका धंधा भी बना लिया, पहले छापामार कार्रवाई नहीं हो रही थी तब लोगों से 14 से 15 रु. किलो चावल खरीदा जा रहा था, लेकिन अब सख्ती होने के कारण यह चावल 10 रु. किलो खरीदा जा रहा है, कल द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रिक्शा एमपी-09 आर 2768 में चावल 10 रु. किलो हितग्राहियों से खरीदकर भरा जा रहा था, खरीदने वाले लोग वर्गविशेष के थे और इसकी सूचना बजरंग दल जिला मंत्री पप्पू कोचले को दी गई तो वे अपने साथी विपिन राठौर, राजेशसिंह तोमर, पिंटू जोशी के साथ पहुंचे और जैसे ही वर्गविशेष के लोगों से कहा कि वे बजरंग दल से हैं और दूसरे क्षेत्र के लोगों से चावल कन्ट्रोल का क्यों खरीद रहे हो, इस पर चावल खरीदने वाले घबरा गए उन्होंने कान पकड़कर माफी भी मांगी कि अब हम वर्गविशेष के क्षेत्र में ही जाएंगे यहां नहीं आएंगे। इस पर भी बजरंगियों ने बात नहीं सुनी और तत्काल द्वारकापुरी थाना सूचना दी गई और रिक्शा व उसमें भरे चावल के कट्टे और रिक्शा चालक के साथ खरीद रहे लोगों को पुलिस के हवाले किया, जो लोग चावल बेच रहे थे उनका कहना था कि यह कन्ट्रोल का चावल भी घर में खाने लायक नहीं होता है, इसलिए हम बेच देते हैं, कुछ लोगों ने कहा कि पहले यह चावल 14 से 15 रु. किलो बिकता था और लेने वाले भी खूब आते थे, लेकिन अब लेने वाले कम आते हैं और भाव भी 10 रु. किलो देते हैं, इसलिए हम बेच देते हैं।
इंदौर
बजरंग दल ने पकड़ा 10 रु. किलो में खरीदते हुए चावल
- 02 Dec 2022