Highlights

इंदौर

बढ़ते यातायात दबाव को कम करने की कवायद, भानगढ़ में रेलवे बनाएगा ब्रिज, सर्वे शुरू

  • 11 Nov 2022

इंदौर। वाहनों और जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी का असर सीधे क्षेत्रफल पर पड़ा है। इससे ट्रेफिक को दुरुस्त करने की दरकार भी होने लगी है। इंदौर विकास प्राधिकरण और निगम सड़क और फ्लायओवर ब्रिज का निर्माण आने वाले 25 वर्षों को शहर को परिदृश्य रखकर कर रहे हैं। इसी क्रम में रेलवे उत्तर दिशा में अंतिम छोर भानगढ़ में ओवरब्रिज बनाने की तैयारी में जुट गया है। ब्रिज कैसे होगा, इसका सारा खाका तैयार करने सबसे पहले सर्वे शुरू किया है। सर्वे के बाद बजट और अन्य व्यवस्थाएं जुटाई जाएगी। सांवेर विधानसभा में आने वाला यह क्षेत्र शहरी सीमा से लगा हुआ है। इस क्षेत्र में कई कालोनियां विकसित हो गई है। भानगढ़ के आगे मगरखेड़ा, धरमपुरी तक टाउनशिप निर्मित हो रही है।
ये भी बना कारण
इंदौर विकास प्राधिकरण एमआर 12, योजना क्रमांक आरई 2 की सड़क का निर्माण रेलवे गेट के नजदीक से करने जा रहा है। यह सड़कें एबी रोड से होकर सीधे सांवेर रोड अरविंदो हास्पिटल को जोड़ेगी। इससे एबी रोड(देवासनाका) से वाहन चालक शहरी क्षेत्र को छोड़कर इस मार्ग से सांवेर-उज्जैन में प्रवेस कर सकेंगे। इन सड़कों के बनने से ब्रिज की आवश्यकता पड़ेगी।
दिनभर रहता है यातायात
इस मार्ग पर निगम की एसटीपी प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ग्रामीण क्षेत्र, मैरिज गार्डन और कालोनियां होने से दिनभर यातायात का दबाव बना रहता है। चार माह पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भानगढ़ पुल चौड़ीकरण का काम पूरा हुआ था, जिससे यातायात का दबाव ओर अधिक हो गया है।