Highlights

इंदौर

बदमाशों ने लहराईं तलवार और चाकू

  • 14 Jun 2022

इंदौर। मल्हारगंज में एक बदमाश का तलवार लहराते हुए वीडियो वायरल हो गया। वह लोगों को धमका रहा है। पूरे घटनाक्रम का लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। वहीं खजराना इलाके में एक बदमाश ने चाकू लहराकर दहशत फैला दी।
जिंसी के शंकरगंज में रहने वाला नीलेश उर्फ बूची हाथ में तलवार लहराते हुए लोगों को धमकी देता रहा। उसकी इस हरकत से कई लोग काफी देर तक दहशत में रहे। कई लोग घरों में दुबक गए। लोगों ने इस दौरान थाने पर भी कॉल किया। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बूची काफी देर तक तलवार लहराकर घूमता रहा। रहवासियों के मुताबिक बूची पर कई अपराध दर्ज हैं। उधर, खजराना इलाके की इसहाक कॉलोनी में रहने वाले बदमाश सोनू सन्नाटे का भी एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में सन्नाटा दोनों हाथ में तलवार लेकर महिलाओं को धमका रहा है। वीडियो खजराना पुलिस तक पहुंच गया। इस मामले में सन्नाटे की तलाश की गई लेकिन वह पुलिस को अब तक नहीं मिल पाया है। रहवासियों ने बताया था कि सोनू के साथ उसका भाई शाहरुख भी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। चुनाव के दौरान पुलिस की सख्ती के दौरान आरोपी इलाके में हथियारों के साथ खुलेआम धमकी दे रहा था।