इंदौर। आज सुबह राजमोहल्ला इलाके में सफाई का कार्य कर रही महिला सफाईकर्मी को अनियंत्रित बस ने जोरदार टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार घायल महिला सफाईकर्मी सुमित्रा बाई भैरवे है, जो वार्ड 70 झोन क्रमांक 2 में पदस्थ है। वह सुबह राजमोहल्ला इलाके में सफाईकर रही थीख् पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी जिससे महिला घायल हो गई उपचार के लिए वर्मा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां महिला का इलाज चल रहा है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी बस चालक पर केस दर्ज किया है।
कार की टक्कर से महिला घायल
उधर, पलासिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात कार ने दोपहिया वाहन पर जा रही महिला को इंडस्ट्रीज हाउस तिराहा पर टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। घायल का नाम सौ्या पति देवांशु पाठक (31) निवासी न्यू पलासिया है। वह एलआईजी तरफ से इंडस्ट्रीज हाउस तिराहा पहुंची और सिग्नल पार करने लगी तभी पीछे से अज्ञात कार के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक भाग गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इसी प्रकार राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि विनय पिता ओमप्रकाश (36) निवासी सुदामा नगर की रिपोर्ट पर कार क्र. एमपी 09 डब्ल्यूबी 2909 के चालक पर केस दर्ज किया है। हादसा आईपीएस कॉलेज के पहले एबीरोड़ हुआ। चालक ने कार में अचानक ब्रेक मारा और चालक के साइड में बैठी महिला ने गेट खोल दिया था। इससे पीछे आ रहा विनय गेट से टकराकर घायल हो गया।
इंदौर
बस की टक्कर से महिला सफाईकर्मी घायल
- 10 Dec 2022