Highlights

इंदौर

बस्तियों में लगाई जागरुकता के लिए कार्यशाला

  • 07 May 2022

इंदौर। संस्था  आपकी मुस्कान जन जागृति समिति द्वारा महिलाओं और बस्तीयों में वित्तीय जागरूकता के तहत गत कुछ वर्षों से लगातार आँगनवाड़ी केंद्रों एवं नुक्कड़ों पर आँगनवाड़ी कार्यकतार्ओं के सहयोग से नि:शुल्क सरकारी योजनाओं एवं स्वयं सहायता समूह, लाडली लष्मी योजना,जन धन योजना,आत्मनिर्भर भारत,अपशब्द मुक्त बाल, सेफ सिटी अभियान एवं भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड द्वारा वित्तीय शिक्षण कार्यशाला लगाई जा रहीं हैं।
सँस्था सचिव शालिनी रमानी का मानना है देश को संम्पन्न व सुरक्षित बनाने के लिए जमीनी स्तर पर उतर कर जागरूकता एवं परीक्षण जरूरी है,बच्चों में अपशब्द के व्यवहारिक दोष बढ़ते जा रहें हैं जिसके लिए लगातार जागरूकता जरुरी है।इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए हम महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला अधिकारी  रामनिवास बुधौलिया सभी परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर,कार्यकतार्ओं एवं सहायिकाओं का धन्यवाद करतें हैं,जिनकी वजह से आज हम जिले कि बस्तियों तक पहुँच पा रहें हैं।