इंदौर। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि पत्नी अस्पताल में भर्ती है। उसके उपचार के लिए रुपयों की आवश्यकता होने पर बाइक चुराई थी। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बाणगंगा थाना क्षेत्र से मोबाइक चोरी चली गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले राहुल ने मोबाइक चुराई है। उन्होंने कल उसे धर लिया। उसके पास से गाड़ी भी जब्त हो गई है। राहुल का कहना है कि बाणगंगा के मानसिक चिकित्सालय में उसकी पत्नी भर्ती है। दवा-गोली और इलाज के लिए पैसा नहीं था, इसलिए गाड़ी चुराई थी। गाड़ी का सौदा भी कर दिया था। पुलिस ने अस्पताल से जानकारी ली तो उसकी बात सही निकली। राहुल का लसूडिय़ा थाने से पुराना रिकार्ड पता किया जा रहा है।
इंदौर
बाइक चोरी में पकड़ाया आरोपी
- 24 Jan 2023