खंडवा। खंडवा-बैतूल हाइवे पर किलर हाइवे बनता जा रहा है। हाइवे पर शुक्रवार फिर तीन युवकों की जान चली गई। हाइवे की सड़क तीन युवकों के खून से लाल हो गई। बाइक सवार युवकों को ट्रक ने रौंद दिया। इससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक पलट गया। दर्दनाक दुर्घटना खोकरिया फाटे के पास हुई है। बताया जाता है कि तीनों युवक मन्नत के कार्यक्रम से अपने गांव लौट रहे थे। तीनों ही खालवा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
शुक्रवार को बैतूल हाइवे पर स्थित ग्राम फेफरी सरकार से कुछ दूर खोकरिया फाटे के पास दर्दनाक यह हादसा हो गया। ग्राम कालाआम खुर्द निवासी बबलू पुत्र अमर सिंग गौतम, बुचा रामसिंग कोरिया और विनोद पाटिल मन्नत के कार्यक्रम में गए थे। बताया जाता है कि वे कार्यक्रम में से शाम करीब छह बजे लौट रहे थे।
तभी उनकी बाइक को खोकरिया फाटे के पास आशापुर की ओर से बैतूल की तरफ जा रहे खाली ट्रक क्रमांक एमपी 06-एचसी-2482 ने टक्कर मार दी। तीनों बाइक सवार युवकों को कुचलने के बाद ड्रायवर से ट्रक अनियंत्रित हो गया। इससे ट्रक सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। दुर्घटना में बबलू, बुचा ओर विनोद की मौत हो गई। हादसे के दौरान ट्रक चालक वहां से फरार हो गया।
एसडीएम और एसडीओपी ने दिखाई मानवता
घटना शाम करीब छह बजे की है। इस दौरान एसडीएम दलीप कुमार और एसडीओपी हरसूद रविंद्र वास्कले चार पहिया वाहन से क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। बैतूल हाइवे पर भ्रमण करने के दौरान उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी लगी वे तत्काल मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई थी, लेकिन कोई थी युवकों के शव को उठाने के लिए आगे नहीं आ रहा था। यह देख एसडीएम और एसडीओपी दोनों ही शव को उठाने के लिए आगे बढ़े। इस बीच हरसूद थाने के टीआइ अंतिम पंवार और आशापुर चौकी प्रभारी जितेंद्र चौहान भी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंच गए थे। पुलिसकर्मियों ने सड़क से युवकों के शवों को उठाकर वाहन में रखा। यह देख कुछ युवक भी मदद के लिए आगे आ गए। इसके बाद एक-एक कर तीनों के शवों को वाहन में रखकर अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीओपी वास्कले और टीआइ पंवार शवों को उठाकर वाहन में रखने में मदद करते रहे।
- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हुई है। तीनों युवकों की उम्र 20 से 23 वर्ष के बीच में है। युवकों के मन्नत के कार्यक्रम से वापस आने की बात पता चली है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
- रविंद्र वास्कले, एसडीओपी हरसूद
इंदौर
बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने कुचला, मौत
- 18 Jun 2022