Highlights

इंदौर

बीए-बीकाम के साथ बीबीए-बीसीए के योगा का होगा प्रश्न पत्र

  • 18 Jul 2022

विद्यार्थियों को दोबारा देना होगा आवेदन
इंदौर। बीबीए-बीसीए के योगा विषय प्रश्न पत्र में गड़बड़ी सामने आई है। छात्र संगठन की आपत्ति और विद्यार्थियों की शिकायत के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने दोबारा पेपर करवाने का फैसला लिया है। अब बीए-बीकाम के फाउंडेशन विषय के प्रश्न पत्र के साथ योग विषय का पेपर रखा है। परीक्षा जुलाई अंतिम सप्ताह में होगी।
अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा में सम्मलित होने के लिए विद्यार्थियों को वापस आवेदन करना होगी। उसके आधार पर इन छात्र-छात्राओं के लिए केंद्रों पर व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इसके लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं वसूलेंगे। दरअसल अंग्रेजी-हिन्दी की बजाए योगा विषय का प्रश्न पत्र में सवाल सिर्फ हिन्दी में पूछे गए। इसके चलते विद्यार्थियों ने आपत्ति ली और कहा कि कालेज में उन्होंने अंग्रेजी भाषा में विषय को पढ़ाया है, जबकि विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति का कहना है कि योगा ऐसा कोई विषय नहीं है जिसे अंग्रेजी और हिन्दी में पढ़ाया जाए। योगा में कई विषयों को अंग्रेजी में करना संभव नहीं है। इसके चलते पेपर सिर्फ एक ही भाषा में निकाला है। कुलपति डा. रेणु जैन ने भी समिति सदस्य व अधिकारियों के तर्क पर सही बताया है। मगर विद्यार्थियों की परेशानी और शिकायत के चलते पुन: एक बार योगा विषय का प्रश्न पत्र करवाने पर सहमति दी है। बीबीए और बीसीए में सात हजार विद्यार्थियों ने योगा की परीक्षा दी है।
अधिकारियों के मुताबिक योगा विषय का नए सिरे से पेपर बनाया जाएगा, जिसमें अंग्रेजी और हिन्दी में पचास प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि बीए-बीकाम के साथ बीबीए-बीसीए के योगा विषय का पेपर रखेंगे। इसके लिए गाइडलाइन व दिशा-निर्देश सोमवार तक जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन देना होगा। इसे लेकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी।