Highlights

इंदौर

बैटरी चोरी करते पकड़ाया

  • 28 Jun 2022

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक बैटरी चोरी कर रहे बदमाश को फरियादी ने रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। एरोड्रम पुलिस के अनुसार रामशंकर यादव निवासी शुभम पैलेस कॉलोनी ने बताया कि उसके पास लोडिंग वाहन है। जिसे वह घर के पास खाली प्लॉट पर ही खड़ा करता है। 26 जून की शाम एक मोटर साइकिल वाला परिचित उसके पास आया और सूचना दी कि उनकी गाड़ी से एक व्यक्ति बैटरी चुराकर भाग रहा है। इस पर फरियादी और उसका छोटा भाई उसे पकडऩे के दौड़े तो वह व्यक्ति बैटरी छोड़कर भागने लगा। इस पर दोनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद वह बचकर एक निर्माणाधीन मकान के ऊपर चढ़ गया और वहां से नीचे कूद गया। इससे सिर, आंख, हाथ में चोटें लगी हैं।

तीन लाख की ब्राउन शुगर जब्त, पकड़ाए युवक-युवती
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक युवक और युवती को पकड़कर उनसे तीन लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है। आरोपियों से अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है। क्राइम की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले हैं। टीम ने मुखबिर के बताए स्पाट पर घेराबंदी कर अमित सोनी पिता नंदकिशोर सोनी,बीजलपुर, पिंकी कुमायू पति बाबूलाल,कुंदन नगर को पकड़ा। तलाशी लेने पर 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई है। आरोपियों से ब्राउन शुगर जब्त कर अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

शराबी को महिलाओं ने पीट दिया
इंदौर। एक युवक को महिलाओं ने पीट दिया। वह आए दिन नशे की हालत में गाली-गलौज किया करता था।  मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। पवन को इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है। पड़ोसी जितेंद्र ने बताया कि पवन अक्सर शराब पीकर आसपास के लोगों से विवाद करता रहता है। उसे नशेड़ी समझकर लोग ध्यान नहीं दे रहे थे। इसके चलते उसकी हरकत बढ़ गई। कल भी वह भी शराब पीकर आया और मोहल्ले के मंदिर पर जाकर बैठ गया। वहां पर ओटले पर बैठकर जो भी महिलाएं निकलतीं, उनके साथ में गाली-गलौज करने लग। उसकी इस हरकत से महिलाएं भी परेशान हो गईं। कल सभी महिलाएं इक_ा हुईं और उसे सबक सिखाने का मन बना लिया। उसे मंदिर पर ही घेरा और फिर उनके हाथ में जो भी आया उससे पीट दिया। उसके जमकर पीटा गया। वह उनसे बचकर भागने लगा तो गिरकर घायल हो गया। पत्थर पर गिरने से उसके सिर में चोट आई है। वहीं तार में फंसने से पैर में चोट आ गई है। वह घायल हो गया था।

दीवार गिरने से दबा मजदूर
महू। शहर के हीरा तारा बिल्डिंग के पास आने वाली सिंधी धर्मशाला की दीवार गिरने से यहां काम कर रहा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इंदौर भेजा गया है। 108 के डॉक्टर कृष्णा कुमार और पायलट अरुण ने बताया कि हीरा तारा बिल्डिंग के पास सिंधी धर्मशाला का निर्माण कार्य चल रहा था तभी यहां काम कर रहा मजदूर जगदीश दीवार गिरने की चपेट में आ गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जगदीश के हाथ पर ही दीवार गिर गई थी, जिसके कारण उसका हाथ बुरी तरह दीवार के नीचे फंस गया था। बड़ी मुश्किल से यहां के रहवासियों ने जगदीश को निकाला। 108 की मदद से सिविल अस्पताल भेजा है। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर जगदीश को इंदौर एमवाय अस्पताल रेफर किया है।