इंदौर। पहली पत्नी से दूसरी बार भी बेटी हुई पति ने दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
खजराना में रहने वाले बिल्डर असगर पटेल के बेटे अल्ताफ पटेल की पत्नी ने दूसरी बार भी बेटी को जन्म दिया तो बेटे की चाह में उसने दूसरी शादी कर ली। इस बात का पता चलते ही पहली पत्नी पति के पास पहुंची तो उसने उसे तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। करीब पांच साल पहले बडऩगर के नलवा में रहने वाली नजमा की शादी राजीवनगर,खजराना निवासी अल्ताफ पटेल से हुई थी। शादी के एक साल बाद नजमा ने बेटी को जन्म दिया। दो साल पहले वह फिर से गर्भवती हुई तो डिलेवरी के लिए मायके में चली गई। दूसरी बार भी उसने बेटी को जन्म दिया। सूचना मिलने के बाद पति अल्ताफ पटेल एवं उसकी मां और पिता ने नाराजगी जताते हुए उसे मायके से लाने से इनकार कर दिया। नजमा के परिजनों ने पति को समझाइश देकर बेटी को पति के घर खजराना भेज दिया। यहां दूसरी बेटी के पैदा होने पर उसे प्रताडि़त किया जाने लगा। हालात ये बने की मारपीट कर उसे वापस मायके भेज दिया।
इसी दौरान नजमा के परिजनों को पता चला कि कुछ दिनों पहले अल्ताफ ने देवास के अन्तरालिया ग्राम में चोरी छिपे साइना नाम की युवती से दूसरी शादी कर ली। नजमा ने फोन पर दूसरी शादी के लिए जानकारी लेने के लिए पति को फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया। उसके बाद रविवार को नजमा ससुराल खजराना पहुंची। यहां उसके साथ मारपीट की गई और पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत खजराना पुलिस को की गई। इसके बाद पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
इस बारे में उन्हें रिश्तेदार से जानकारी लगी। नजमा ने जब पति के मोबाइल पर दो दिन पहले कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया। बाद में खुद फोन कर तीन बार तलाक कह दिया। इसके बाद रविवार को नजमा अपने ससुराल खजराना आई। जहां उसे मारपीट कर तलाक कह कर घर से निकाल दिया।
इंदौर
बेटे की चाह में कर ली दूसरी शादी, पहली पत्नी को दिया तीन तलाक
- 07 Jun 2022