बाइक को घसीटता ले गया था डंपर, दोनों वाहनों में लगी आग
इंदौर। मंगलवार की रात तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बायपास पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी, वहीं उसका 11 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसने भी देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के दौरान टक्कर के बाद डंपर और बाइक में आग लग गई थी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने डंपर की आग बुझाई, जबकि बाइक पूरी तरह जल गई। हादसे के बाद से डंपर चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
रात करीब 11.30 बजे बायपास पर केैलोद करताल इलाके में सड़क हादसा हुआ। यहां पर बाइक एमपी09 एक्सबी 4999 से जा रहे मोरसिंह पिता ब्रदीलाल (38) निवासी कैलोद करताल और उसका बेटा आरव को डंपर एमपी09 जीएफ 8881 ने पहले टक्कर मारी और बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए करीब दो सौ फीट तक घसीटता ले गया। सड़क पर बाइक घिसटने से उसमें निकली चिंगारियों के कारण बाइक और डंपर दोनों में आग लग गई। हादसे में मोरसिंह और आरव दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर चोट आने से मोरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरव गंभीर रूप से घायल हो गया था। तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज भी शुरू कर दिया गया, लेकिन देर रात उसने भी दम तोड़ दिया।
इंदौर
बेटे ने भी देर रात दम तोड़ा, हादसे में पिता की मौके पर हो गई थी मौत
- 15 Jun 2022