Highlights

इंदौर

बेटे से अलग रह रही बहू करने लगी ससुर को परेशान

  • 21 Jul 2022

पुलिस पंचायत ने कराई सुलह, खुश होकर लौटे
फोटो...पुलिस के नाम से
इंदौर। करीब डेढ़ माह बाद शुरू हुई पुलिस पंचायत में एक बार फिर बुजुर्गों की पीड़ा सुनी गई। सभी प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। इसमें बेटे से अलग रह रही बहू से परेशान ससुर ने भी अपनी व्यथा सुनाई, जिसे सुनने के बाद पंचायत के अधिकारियों ने दोनों को समझाइश देकर खुशी-खुशी घर लौटाया।
केस - 1
भमोरी  स्थित 71 वर्षीय बुजुर्ग को उसका पड़ोसी परेशान करता था। पड़ोसी ने बुजुर्ग के मकान के हिस्से में अवैध निर्माण कर लिया था। समझाइश पर पड़ोसी ने माफी मांगी।
केस - 2
स्कीम नंबर 54 में रह रही कैंसर पीडि़त बुजुर्ग महिला ने बहू द्वारा मारपीट करने की शिकायत की। बहू को पंचायत ने हिदायत दी कि वे आगे से इस तरह की हरकत नहीं करे।
केस - 3
गणेश नगर खंडवा नाका क्षेत्र के दंपति के अनुसार, वे बहू से प्रताडि़त हैं। उनका बेटा अलग रहता है। उसका कोई पता नहीं है। बहू को पंचायत ने बुलाकर कानून की जानकारी दी तो उसने माफी मांगी।
केस - 4
सुमन नगर की 70 वर्षीय वृद्धा ने बताया कि उसके कमरे की छत में लीकेज है। बेेटे को छत ठीक करने को कहा तो उसने ध्यान नहीं दिया। पंचायत ने बेटे को बुलाया तो उसने एक-दो दिन में ही छत की रिपेयर कराने की बात कही।
केस - 5
 जनसेवा नगर में रहने वाली वृद्धा ने बेटे-बहू को घर से बाहर निकालने की शिकायत की। शिकायत के बाद पंचायत ने बेटे-बहू को बुलाया। दोनों ने निर्णय लिया कि मां के नहीं चाहने पर हम एक माह में मकान खाली कर देंगे।