इंदौर। एक महिला के गले से चेन झपटने वाले बदमाश को पकडऩे के लिए पुलिस ने चार सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए। ये सभी बदमाश बिना नंबर प्लेट लगी गाड़ी से स्नेचिंग करते थे। लेकिन पुलिस को इनकी गाड़ी पर 'हारे का सहारा, श्याम हमारा स्लोगन लगा मिला। जब ये पकड़ में आए तो एक बदमाश शाजापुर का रेपिस्ट निकला जबकि दूसरा इंदौर का ही शातिर बदमाश था। दोनों साथ मिलकर महिलाओं को लूटते थे।
पुलिस के मुताबिक आकाश पिता सत्यनारायण भिलाला निवासी शाजापुर और पंकज पिता सुरेश राठौर निवासी राजनगर को लूट की वारदातों के मामले में पकड़ा है। आरोपियों से अभी तक आधा दर्जन लूट का पता चला है। इनसे अभी और खुलासे होने की उम्मीद है। इन्होंने 28 मई को रीजनल पार्क इलाके से महिला के गले से चेन और पेंडल झपट लिया था। इसके बाद से ये फरार थे। महिला रामबाई पति सुरेश ने इसकी एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
टीआई मनीष डाबर के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग इलाकों के चार सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को इनसे एक कॉमन लीड मिली कि आरोपियों की गाड़ी पर हारे का सहारा, श्याम हमारा' का स्टीकर लगा हुआ है। लेकिन किसी भी गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं मिली। पुलिस को इसी बात की जानकारी मिली कि इस तरह की बाइक आकाश चला रहा है। जिसके बाद सबसे पहले उसकी गिरफ्तारी की गई। आरोपी भंवरकुआ, जूनी इंदौर, रावजी बाजार, पंढरीनाथ, सराफा, मल्हारगंज, छत्रीपुरा, द्वारकापुरी और चंदन नगर इलाकों से होते हुए घर पहुंचते थे। वे हर बार पुलिस को चकमा दे जाते थे। पुलिस को इनके अलग-अलग लोकेशन के फुटेज मिले थे। इसके बाद पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगह दबिश दी तब पुलिस के हाथ दोनों लगे। पकड़ाए आरोपियों में आकाश भिलाला पर शाजापुर में रेप का केस दर्ज है। वह कुछ सालों से इंदौर में रहने लगा था। यहां पंकज से परिचय होकर वारदातें करने लगा। पंकज पर पहले एरोड्रम ओर चंदन नगर में करीब चार लूट के मामले दर्ज है। अभी आरोपियों से ओर पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
बिना नंबर प्लेट लगी गाड़ी से करते थे चेन स्नेचिंग
- 02 Jun 2022