Highlights

इंदौर

बिना वैकल्पिक मार्ग दुरुस्त किए तोडऩे लगे हाथीपाला पुल

  • 09 Jan 2023

इंदौर। जूनी इंदौर, सियागंज, जवाहर मार्ग, लोहामंडी आदि की जीवनरेखा माने जाने वाले हाथीपाला पुल को तोड़कर नया बनाने के लिए अब काम शुरू कर दिया गया है। पिछले दिनों विधायक आकाश विजयवर्गीय , सांसद आदि की मौजूदगी में पुल के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इस दौरान अतिथियों का कहना था कि पुल को 6 माह के अंदर पूरा करना होगा ताकि लोगों को इसकी सुविधा का फायदा मिल सके। हालाकि यहां से हेवी ट्रेफिक को निकालने के लिए चंपाबाग समेत अन्य मार्गों को वैकल्पिक बताया गया था लेकिन इनको दुरुस्त करे बगैर ही पुल को ्रतोडऩे का काम रविवार से शुरू कर दिया गया।
रविवार को नगर निगम की टीमों ने पुल को डिस्मेंटल करने के पहले वहां लगी गमले वाली जालियों को हटाने का काम किया गया। हालाकि दोपहर बाद ही यहां से निकलने के लिए रोक लगा दी गई जिसके चलते पहले ही दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। चंपाबाग पुल से निकलने के लिए लोगों को काफी जाम का सामना करना पड़ेगा क्योंकि दोनो तरफ निकलने के लिए कम जगह होने से दिक्कतें होगी जिनको पहले हटाया जाना था लेकिन उसके बगैर ही पुल को तोडऩा शुरु कर दिया गया।
छ:महीने होगी काफी परेशानियां
पुल का निर्माण पूरा करने के लिए नगर निगम ने 6 माह का समय दिया है लेकिन जिस कछुआ चाल से निगम के काम होते हैं ऐसे में लगता है कि 6माह से ज्यादा समय तक शहरवासियों खासकर जूनी इंदौर के लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। पुल से निकलने के दौरान पहले ही आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में पुल बंद करने के बाद यहां की स्थिति और भी भयावह हो जाएगी।