Highlights

इंदौर

बाप-बेटे ने किया हमला

  • 11 Aug 2021

अनेक स्थानों पर छोटे-मोटे विवादों में मारपीट
इंदौर। एक व्यक्ति पर उसके साढ़ू भाई और साढ़ू भाई के बेटे ने ईंट व लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। वहीं अनेक स्थानों पर छोटे-मोटे विवादों को लेकर मारपीट के भी मामले आए हैं।
राऊ पुलिस के अनुसार ग्राम धरावरा में रहने वाले सज्जनसिंह पंवार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी साढ़ू भाई अजय तोमर के यहां गई थी। मैं भी अजय के घर पत्नी से मिलने गया तो अजय ने विवाद करते हुए बोला कि तू यहां क्यों आया। जब मैंने पत्नी से बोला कि घर चल तो अजय ने मेरी पत्नी से बोला कि इसके साथ मत जा और गालीगलौच करते हुए विवाद करने लगा जब मैंने उसे गाली देने से मना किया तो अजय के बेटे ने ईंट से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। अजय ने भी घर से लोहे की रॉड निकाली और सिर पर दे मारी जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
यहां मां-बेटी के साथ मारपीट
इसी प्रकार खजराना पुलिस ने बताया कि जुगननगर में रहने वाली दुर्गा चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोसी ने मुझे बताया कि तुम्हारे बेटे का सांईधाम कालोनी में मनोज काला से विवाद हो रहा है। मैं घटनास्थल पर बेटी को लेकर पहुंची बेटे और मनोज को छुड़ाने लगी तो मनोज काला गालीगलौच करने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने लोहे के सरिए से हमला कर दिया जिससे घायल हो गई। बेटी बीचबचाव करने आई तो मनोज ने उसे भी घायल कर दिया और धमकी दी कि आइंदा अपने बेटे को समझा देना नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा।
... यहां भी पिता-पुत्र ने की मारपीट
उधर, खजराना पुलिस ने बताया कि अशर्फी नगर में रहने वाले फिरोज पिता मोहम्मद शकील ने शिकायत दर्ज कराई कि नाहरशाह मस्जिद के पास उसके बेटे का साजिद के साथ विवाद हो रहा था। जब मैं साजिद के घर विवाद सुलझाने व समझाने गया तो साजिद व उसके पिता रईस ने गालीगलौच करते हुए उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।