Highlights

इंदौर

बायपास पर सड़क हादसा- खड़े ट्रक से भिड़ी आयशर

  • 18 Jul 2022

कैबिन में फंसे चालक का शव निकालने काटना पड़ा
इंदौर। लसूडिय़ा बायपास पर सोमवार अलसुबह एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में आयशर गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव गाड़ी के केबिन को आरा मशीन से काटकर निकालना पड़ा। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले फरहान के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
टीआई संतोष दूधी के मुताबिक घटना वाटर लिली रिसोर्ट के सामने की है। सुबह चार बजे के लगभग यहां आयशर नंबर यूपी 11 एटी 5379 सड़क पर खड़े ट्रक नंबर जीजे 19 एक्स 6498 में पीछे से जा घुसी। आयशर को फरहान पुत्र गुफरान अली निवासी ग्राम महमूदपुरा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश चला रहा था। टक्कर के बाद केबिन बुरी तरह पिचकने से फरहान उसके अंदर ही फंस गया। सूचना मिलने पर लसूडिय़ा पुलिस मौके पर पहुंची थी। यहां पहले क्रेन की मदद से आयशर को ट्रक से दूर किया गया। इस दौरान आयशर के केबिन से फरहान का शव बाहर की तरफ लटक गया। बाद में आरा मशीन लाकर शव को बाहर निकालने की कोशिश की गई। पुलिस के मुताबिक आयशर मुंबई से देवास की तरफ जा रही थी। जिसमें केले भरे हुए थे।
पुलिस जांच में हादसे के पीछे दो कारण सामने आए हैं। ट्रक खराब हो गया था, जिसे चालक ने रास्ते में ही खड़ा कर दिया था और अंदर ही सो गया था। इसके बाद अलसुबह तेज बारिश के चलते आयशर के चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक संभवत नही दिखा। जिसमें संतुलन बिगडऩे से हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक ट्रक के चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ा करने के मामले में कार्रवाई की जाएगी।