इंदौर। पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार कर इनके पास से ब्राउन शुगर जब्त की है। इसकी कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड स्थित महेश इंडस्ट्री के सामने से दोनों आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने इनके नाम विक्की पिता मोहनलाल शर्मा निवासी गंगानगर,चंदन नगर और विकाश पिता रामचंद्र परमार निवासी नागिन नगर, एरोड्रम बताया है। इनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) जब्त हुई है, जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ व आपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी विक्की के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर आम्र्स एक्ट, आबकारी अधि., छेडछाड जैसे गंभीर 3 अपराध पहले से दर्ज हैं। इनके खिलाफ धारा 08/21 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
इंदौर
ब्राउन शुगर के साथ धराए दो तस्कर
- 13 Dec 2022