Highlights

इंदौर

ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाए राजस्थान के दो तस्कर

  • 25 Jul 2022

ऑपरेशन प्रहार में क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
इंदौर। आपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के दो ब्राउन शुगर तस्करों को गिर तार कर उनके पास से पांच लाख की ब्राउन शुगर जब्त की है। आरोपी इतने शातिर हैं कि हर स्थान पर नाम बदल-बदलकर इंदौर के आसपास और राजस्थान तक ब्राउन शुगर की तस्करी करते थे। इनसे जब्त मोबाइल की काल डिटेल से कई तस्करों के बारे में सुराग मिलने की संभावना है।
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का आपरेशन प्रहार जारी है। इसके तहत अभी तक दर्जनों तस्करों को सलाखों के पीछे किया जा चुका है। मादक पदार्थों के साथ ही नशीली टेबलेट और प्रतिबंधित सायरप बेचने वाले भी पुलिस के निशाने पर हैं। इस विशेष अभियान के तहत विशेष इनफारमर्स की टीम को भी सक्रिय किया गया है। इसी तरह के एक मुखबिर से क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि दो संदिग्ध ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने के लिए रिजलाय फाटा के पास , नावदा पंथ रोड पर आने वाले है । टीम ने गांधी नगर पुलिस के साथ स्पाट पर छापा मारा। यहां दो संदिग्ध दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे तब पुलिस टीम ने घेराबंदी कर इन दोनों को पकड़ा। इनके नाम अरबाज उर्फ चिंटू पिता अफसर खान , निवासी- ग्राम कोटडी जिला प्रतापगढ राजस्थान और मोहसीन पिता हबीब खान निवासी निवासी- ग्राम कोटडी जिला प्रतापगढ राजस्थान बताया गया। इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर,कीमत करीब पांच लाख रुपए और तीन मोबाइल मिले। आरोपियों ने बताया कि वे इंदौर के साथ ही जावरा,रतलाम और राजस्थान तक ब्राउन शुगर सप्लाय करने का काम करते हैं। पुलिस से बचने के लिए वे हर स्थान पर अपना नाम बदल लेते हैं। इनसे पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वे इंदौर में किसे ये ब्राउन शुगर देने आए थे। उनसे जब्त मोबाइल की जांच करवाई जा रही है। मोबाइल की काल डिटेल से कई तस्करों के नाम उजागर होने की संभावना है। दोनों आरोपियों के खिलाफ गांधीनगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।