Highlights

इंदौर

बेरोजगार बैठे सर्कस आदि मनोरंजन मेला चलाने वाले

  • 04 Aug 2021

अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के ज्ञापन देकर की शुरू करने की मांग
इंदौर। पूरे देश में दो सालों से कोरोनाकाल ने काफी दिक्कतें जमा कर रखी है जिसने ना सिर्फ देश की स्वास्थ्य स्थिति बल्कि आमजन की आर्थिक स्थिति को भी खराब कर दिया है। कभी सर्कस के खेल दिखाकर, जादू के खेल समेत अन्य तरीकों से परिवार का मनोरंजन करने वाले कलाकार कोरोना के कारण बेरोजगार होकर घर बैठे हैं। प्रदेश में सारी आर्थिक गतिविधियां तो शुरू कर दी है लेकिन उनको आज भी कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी गई है जिससे उनका परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। राष्ट्रीय मनोरंजन व्यवसाय एवं सांस्कृतिक कला विकास परिषद् ने अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मनोरंजन मेले फिर शुरु करने की मांग की है।
राष्ट्रीय मनोरंजन व्यवसाय एवं सांस्कृतिक कला विकास परिषद् मध्यप्रदेश मंच के उपाध्यक्ष पिंटू लश्करी ने बताया कि पिछले दिनों अपर कलेक्टर राजेश राठौर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें संघ के प्रतिनिधि शामिल थे।इस दौरान मांग की गई कि मेला, सर्कस, प्रदर्शनी, जादू जैसे पारिवारिक , सांस्कृतिक मनोरंजन के व्यवसाय प्रारंभ करने की अनुमति दी जाए ताकि हम और हमारे साथी कलाकार अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश यादव पहलवान,मनोज मेहना, पप्पू परवेज, संतोष जैन, बबलू भाई आदि उपस्थित थे।