इंदौर। शहर का यातायात सुधारने के लिए ट्रेफिक पुलिस कई जतन करती रहती है। लोगों ने जागरुकता के कारण नियमों का पालन शुरु कर सिग्नल पर खड़े रहना सीख लिया है लेकिन बारिश के वक्त इन सिग्नल का मेंटेनेंस सही तरीके से नहीं होने के कारण ये बार-बार बंद हो जाते है जिससे चौराहों पर जाम की स्थिति आए दिन बनती है। बारिश का मौसम शुरू होते ही जहां जलजमाव व बत्ती गुल की समस्या बन जाती है वैसे ही सिग्नल भी खराब हो जाते है। निगम इनका मेंटेनेंस करता है लेकिन लापरवाही के कारण ऐसा हो जाता है।
शहर के चौराहों का विकास, रोटरी बनाना , सिग्नल लगाना आदि काम नगर निगम करता है। यातायात पुलिस के बताए चौराहों पर सिग्नल के टाइमर लगाना समेत अन्य काम होते है। हालाकि इन कामों में कई बार लापरवाही के कारण ऐसा हो जाता है। सिग्नल के टाइमर में भी कई बार लापरवाही के कारण कहीं कम तो कहीं ज्यादा समय हो जाता है इसलिए चौराहों पर आए दिन जाम की स्थिति बनती हैे।
एलआईजी पर आए दिन परेशानी
बीआरटीएस स्थित एलआईजी चौराहे पर लगा सिग्नल आए दिन खराब होता रहता है जिसके कारण दिक्कतें व जाम की स्थिति बन जाती है। हालाकि इसमें भी लापरवाही होती है क्योंकि सिग्नल खराब होने के बावजूद यहां जवान नहीं रहते जो ट्रेफिक संभाल सकें इसके कारण जाम की स्थिति आए दिन बन जाती है। 
इंदौर
बार-बार ट्रेफिक सिग्नल बंद, चौराहों पर लग जाता है लंबा जाम
- 29 Jul 2021
 
                                              

			      			  	
			      			  	
			      			  	
			      			  	
