इंदौर। भोले बाबा की भक्ति से ओत-प्रोत गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियों तथा बोल बम के जयघोष के बीच आज दोपहर बाणेश्वरी कावड़ यात्रा विभिन्न वाहनों से महेश्वर के लिए प्रस्थित हुई। ढोल-नगाड़ों के बीच पुष्प वर्षा और विद्वान पंडितों द्वारा शंख ध्वनि के भक्तिभाव से भरपूर माहौल में यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला ने पहले मरीमाता चौराहा स्थित सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर यात्रा की सफलता की अर्जी लगाई, 9 कन्याओँ का पूजन किया और प्रदेश एवं देश में सुखद वर्षा की कामना के साथ पौधा भी रोपा।
मरीमाता चौराहे पर महामंडलेश्वर स्वामी राधे-राधे बाबा, राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन, महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणानंद महाराज, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शुक्ला सहित अनेक अतिथियों ने यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला का स्वागत कर उन्हें केशरिया साफा बांधकर यात्रा की सफलता के लिए शुभाशीष प्रदान किए।
यात्रा की विधिवत शुरूआत सोमवार 18 जुलाई को सुबह 8 बजे संतों के सानिध्य में महेश्वर के अहिल्या घाट पर मां नर्मदा के दुग्धाभिषेक एवं 11 मीटर लंबी चुनरी समर्पित करने के साथ होगी। यात्रा के साथ आज इंदौर से 4 विशाल झांकियां भी विभिन्न वाहनों में महेश्वर के लिए प्रस्थित हुई है।
इंदौर
बोल बम के उदघोष के बीच बाणेश्वरी कावड़ यात्रा को विदाई
- 18 Jul 2022