बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है। बेंगलुरु के एक आदमी ने कार में छोटे भाई की हत्या कर दी। इसके बाद लाश को झील में फेंक दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि छोटा भाई मारपीट और अपराधिक घटनाओं में लिप्त था। उसके बड़े भाई शिवराज ने बर्दाश्त की हद पार होने के बाद यह खतरनाक कदम उठाया। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
बेंगलुरु पुलिस के अनुसार एक 24 साल के आदमी की उसके बड़े भाई ने दो और लोगों की मदद से कार के अंदर हत्या कर दी और लाश को एक झील में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि 24 साल के धनराज के कारनामों से उसका बड़ा भाई शिवराज (28) नाराज था। पुलिस के अनुसार दोनों कलबुर्गी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार शिवराज अपने गुजारे के लिए कैब चलाता है। उसने कथित तौर पर अपने दोस्तों संदीप और प्रशांत के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि धनराज अपने माता-पिता के साथ उनके होम डिस्ट्रिक्ट में रहता था। बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि वह कई चोरियों, शराब पीने और अक्सर झगड़ों में शामिल था।
धनराज अक्सर अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता था और जब उससे उसके बर्ताव के बारे में पूछा गया तो उसने अपने बड़े भाई पर भी हमला कर दिया था। उनके पड़ोसी भी अक्सर धनराज की चोरियों की शिकायत करते थे, जिसमें मोबाइल फ़ोन और जानवर चुराना भी शामिल था। घर पर लगातार परेशानी सहने में नाकाम रहने पर, शिवराज ने कथित तौर पर अपने भाई को मारने का फैसला किया। 2 नवंबर को उसने धनराज को नौकरी ढूंढने में मदद करने के बहाने बेंगलुरु बुलाया। तीनों लोगों ने उसे बेंगलुरु में बन्नेरघट्टा-NICE रोड से उठाया। धनराज आगे की पैसेंजर सीट पर था। जब वह अपने मोबाइल फ़ोन में बिज़ी था, तो संदीप और प्रशांत ने कथित तौर पर उसे पीछे से पकड़ लिया। उसी समय शिवराज ने गाड़ी के अंदर ही उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
साभार नवभारत टाइम्स
देश / विदेश
भाई बना हत्यारा: माता-पिता से मारपीट और चोरी की हरकतों से परेशान बड़े भाई ने नौकरी का झांसा देकर बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर कर दिया कत्ल
- 22 Nov 2025



