कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू-माफियाओं के विरूद्ध चल रहे अभियान को गति प्रदान की जाए। इस अभियान के अंतर्गत शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों तथा अवैध रूप से नई कालोनी विकसित करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि इंदौर शहर में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के सभी मार्गों पर साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज यहां समय-सीमा के पत्रों के निराकरण(टीएल) की समीक्षा बैठक संपन्न हुयी। इस बैठक में अपन कलेक्टर अभय बेडेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर तथा श्रीमती सपना लोवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की भी विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए। इन दोनों महत्वपूर्ण आयोजनों की तैयारियों के साथ ही विभागीय कार्य भी निरंतर जारी रहे। उन्होंने कहा कि जिले में अभियान चलाकर इंदौर शहर हो जोडऩे वाली ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सड़कों पर साफ-सफाई रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संबंधी क्षेत्र के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में इसके लिए अभियान चलाए। सड़कों पर कचरा फेकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम राईज स्कूल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामुहिक विवाह आयोजनों की तारीखें शीघ्र निर्धारित की जाए। उन्होंने सीएम राईज स्कूल योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि स्वीकृत सभी भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाए।
इंदौर
भू-माफियाओं के विरूद्ध चल रहे अभियान को तेज किया जाए
- 03 Jan 2023