भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन 2 सेशन के भीतर इंग्लैंड को 120-रनों पर ऑल-आउट कर 151-रनों से मैच जीत लिया और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। इससे पहले भारत ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच 9वें विकेट के लिए 89 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत 298/8 पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी
लड़कों ने कमाल कर दिया: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में भारत की टेस्ट जीत पर वीरेंद्र सहवाग
भारत की इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 151-रन से जीत के बाद पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, "कमाल कर दिया लड़कों ने...और जैसा कहा जाता है कि...भारतीयों को कभी कम मत आंकना।" उन्होंने लिखा, "दिन की शुरुआत 'बचा पाएंगे क्या' से करने के बाद लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना।" भारत अब सीरीज़ में 1-0 से आगे है।
भारत व इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के बाद कैसी है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका?
लॉर्ड्स (लंदन) टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हराने के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक तालिका में 58.33% अर्जित अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराने वाला वेस्टइंडीज़ 100% अर्जित अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं, इंग्लैंड 8.33% अर्जित अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।