नई दिल्ली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप बी का हिस्सा भारत ने सोमवार को बारिश से प्रभावित मैच में आयरलैंड को 5 रन से मात दी। भारत ने 156 रन का लक्ष्य रखा । लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने जब 8.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन जोड़ लिए तो तेज बारिश आ गई। ऐसे में खेल रोक दिया गया। अंपायर्स ने काफी देर बारिश रुकने का इंतजार किया मगर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद, भारत को डीएलएस मेथड के मुताबिक विजेता करार दिया गया। जिस वक्त मैच रोका गया तब आयरलैंड की टीम डीएलएस मेथड के अनुसार पांच रन से पीछे थी। गेबी लुईस 32 और लौरा डेलानी 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। एमी हंटर (1) और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (0) पारी के पहले ओवर में पवेलियन लौटीं। हंटर रन आउट हुईं जबकि प्रेंडरगैस्ट को रेणुका सिंह ने बोल्ड किया। बता दें कि भारत के अलावा ग्रुप बी से इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में कदम रखा है। इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 87 रन बनाए। मंधाना ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। यह साझेदारी 10वें ओवर में लौरा डेलानी ने शेफाली को आउट कर तोड़ी। शेफाली ने 29 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 27 रन बनाए। हरनप्रीत कौर और ऋचा घोष 16वें ओवर में पवेलियन लौटीं। दोनों को डेलानी ने अपने जाल में फंसाया। हरनप्रीत ने 20 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया। ऋचा का खाता नहीं खुला। मंधाना और दीप्ति शर्मा (0) भी एक ही ओवर में आउट हुईं। उन्हें डेलानी ने अपना शिकार बनाया। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टंप हुईं। उन्हें अर्लीन केली ने आउट किया। जेमिमा ने 12 गेंदों में 19 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके ठोके। पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 2 रन बनाए। भारत और आयरलैंड का यह चौथा और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला था। भारत ने अपने चार मैचों में से तीन जीते हैं और एक गंवाया है। भारत को इंग्लैंड ने 11 रन से मात दी थी। भारत के अब 6 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
वहीं, आयरलैंड का टूर्नामेंट में जीत का खाता नहीं खुला है। आयरलैंड को अपने चारों ग्रुप मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान