Highlights

इंदौर

भंवरकुआं क्षेत्र में छह घंटे रही बिजली गुल

  • 08 Dec 2022

इंदौर। बुधवार स्रद्मह्य खातीवाला टैंक से भंवरकुआं क्षेत्र से लगी तमाम कालोनियों में बिजली गुल हो गई। सुबह सात बजे से जबरन कालोनी थाना, दशमेश द्वार और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद हो गई। इसी बीच खातीवाला टैंक से लेकर होलकर कालेज, यूनिवर्सिटी के क्वार्टर, भंवरकुआं चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, आदित्य नगर और आनंद पैलेस क्षेत्र के बड़े हिस्से में भी बिजली गुल हो गई। पांच मिनट के भीतर ही इंद्रपुरी कालोनी का ज्यादातर हिस्सा और रिंग रोड सोयाबीन केंद्र से लगे क्षेत्र तक में बिजली गुल हो गई।
सुबह सात बजे से भंवरकुआं से जूनी इंदौर तक के हजारों घरों में बिजली बंद होने से लोग परेशान होते रहे। घंटेभर बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो लोगों ने बिजली कंपनी की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने का सिलसिला शुरू किया। शिकायत दर्ज करवाने पर उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई की बिजली कंपनी ने क्षेत्र में प्लान शटडाउन लिया है। भंवरकुआं से आइटी पार्क की ओर खंडवा रोड के हिस्से के निर्माण के लिए बिजली लाइनों को शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए लाइन बंद की गई है। हालाकि दोपहर में काम पूरा होने के बाद लाइन बहाल की गई तब जाकर राहत की सांस ली।
आधा घंटा या ज्यादा का शटडाउन भी लेना हो तो बिजली कंपनी को अपने उपभोक्ताओं को इसकी पूर्व सूचना देना होती है। बुधवार को छह घंटे के शटडाउन के पहले भी क्षेत्र के तमाम उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी नहीं मिली। सुबह से बिजली गुल होने से लोग परेशान होते रहे। काम, स्कूल पर जाने में खासी देरी होती रही। शिकायत करने के बाद 8 बजे बिजली कंपनी ने लोगों को बताया कि एक बजे तक बिजली नहीं आएगी, जबकि नियमानुसार कटौती को लेकर सार्वजनिक सूचना जारी की जाना थी। बिजली कंपनी के पास अब उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर भी है। मोबाइल पर बिल भेजने का दावा कर रही कंपनी कटौती की जानकारी उपभोक्ताओं के देने में विफल रही।