इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव हेतु होल्कर विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज प्रशिक्षण समन्वयकर्ता अधिकारी तथा आईडीए के सीईओ आर.पी. अहिरवार ने सघन निरीक्षण किया गया। मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित 134 कर्मचारी / अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है।
श्री अहिरवार ने बताया कि 13, 14 एवं 15 जून तक नगरीय निकाय हेतु 2 शिफ्ट सुबह 10 से 1 एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी उचित कारण के अनुपस्थिति हेतु तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी किये गये हैं, जिनका समाधानकारक स्पष्टीकरण न देने की दशा में उनके निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। इस हेतु आज अनुपस्थित 134 कर्मचारी / अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार नगरीय चुनाव के प्रथम प्रशिक्षण का दौर 15 जून को समाप्त होगा। साथ ही 16, 17 एवं 20 जून - 2022 को त्रिस्तरीय पंचायक के द्वितीय दौर का णसम्पन्न होगा। पंचायत एवं नगरीय निकाय के द्वितीय दौर में प्रशिक्षण के दौरान ही अंतिम 1 घंटे में प्रशिक्षण संबंधी प्रश्न पत्र भी हल करना होगा। उक्त प्रश्न पत्र हल करने में संतोषजनक मार्कस नहीं आने पर उन्हें पुन: प्रशिक्षण दिया जावेगा ।
इंदौर
मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित 134 अधिकारियों व कर्मचारियों को नोटिस
- 15 Jun 2022