इंदौर। सिंचाई जलाशयों को मध्यप्रदेश शासन मत्स्य पालन विभाग द्वारा जारी निदेर्शों के तहत मत्स्य पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर आवंटित किया जाना है। इस हेतु इच्छुक सहकारी समिति, समूह, व्यक्तियों से आवेदन 6 जून तक आमंत्रित किया जा रहे है। आवेदन जिला पंचायत एवं सहायक संचालक मत्स्योद्योग में आवेदन दस्तावेजों सहित जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत या कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग से सम्पर्क किया जा सकता है।
निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण 24 मई को
इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 की तैयारियों के संबंध में 24 मई 2022 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम की कार्यप्रणाली एवं संचालन की प्रक्रिया, ईव्हीएम की कमीशनिंग एवं सीलिंग की प्रक्रिया, ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन एवं डीएमएम की सीलिंग, मतपेटी के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया तथा निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के संबंध में प्रशिक्षित किया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय एवं पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित कर्मियों को नियत तिथि में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
सायबर हेल्पलाइन की मदद लेने की अपील
इंदौर। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सायबर हेल्पलाइन से मदद लेने की अपील की गई है । प्राय: यह देखा जा रहा है कि इन दिनों नागरिकों मोबाइल फोन के माध्यम से सायबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है। जो भी व्यक्ति सायबर धोखाधड़ी के शिकार होते है, उन्हें सरकार के सायबर हेल्पलाइन नम्बर 155260 या 1930 पर फोन कर इसकी जानकारी तत्काल देना चाहिए। नागरिकों से अपील की गयी है कि अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी से शेयर न करें तथा बैंक खाते से संबंधित ओटीपी किसी को न बताएं अन्यथा सायबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है।
चुनाव मोबाइल एप बनाया
इंदौर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव मोबाइल एप को बनाया गया है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम सर्च करना, अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एप पर अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी निर्वाचन प्रचलन होने पर देखी जा सकेगी। चुनाव मोबाइल एप को आयोग की बेवसाईट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही रन होगा।