इंदौर। गंभीर अवस्था में मरीज को लेकर आ रही एक एंबुलेंस बीआरटीएस कारिडोर में आइबस में टकरा गई। हादसे में मरीज तो सुरक्षित रहा लेकिन अटेंडर और एंबुलेंस का चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर भंवरकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर में एंबुलेंस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक घटना बुधवार देर रात नौलखा चौराहा (होल्कर साइंस कालेज के सामने) की है। खरगोन के एक निजी अस्पताल से एक मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस आइबस से टकरा गई। हादसे में अटेंडर विजय चौहान और चालक दिनेश पुत्र राधेश्याम बिड़ला घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। मरीज को एंबुलेंस से निकालकर दूसरी एंबुलेंस से निजी अस्पताल ले जाया गया।
इंदौर
मरीज लेकर आ रही एम्बुलेंस बीआरटीएस पर आईबस से टकराई
- 17 Nov 2022