Highlights

इंदौर

मरीमाता चौराहे से एपीटीसी तक बिछेगी स्टॉर्म वाटर लाइन

  • 16 Nov 2022

बारिश के पानी निकासी में होगी आसानी
इंदौर। नगर निगम अप्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों के बीच लंबित कार्यों को भी गति देने में लगा हुआ है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में करोड़ों के काम प्रगति पर हैं, जिससे आने वाले दो-तीन वर्षो में रहवासियों को सुविधा मिलने लगेगी। इसी क्रम में मरीमाता चौराहा से एपीटीसी ग्राउंड तक करीब एक किलोमीटर क्षेत्रफल में निगम 40 लाख की लागत से स्टार्म वाटर लाइन बिछाएगा। लाइन बिछाने के टैंडर हो चुके हैं। अगले कुछ दिनों में लाइन बिछाने सड़क की खुदाई शुरू की जाएगी। जनकार्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बारिश के दिनों में इस क्षेत्र में सड़कें जलमग्न हो जाती है। रहवासियों और वाहन चालकों को आने जाने में परेशानी आती है। इस मार्ग पर पुलिस और निगम के बड़े अधिकारी भी रोजाना आवाजाही करते हैं। गर्लस कालेज, बीएसएफ कार्यालय, 15 वीं बटालियन, संयुक्त संचालक मंडी कार्यालय, पुलिस लाइन तक बारिश का पानी जमा हो जाता है। इसे देखते हुए निगम ने पिछले दिनों टैंडर बुलाए थे। टैंडर के बाद सड़क के एक सिरे में खुदाई शुरू की जाएगी, जबकि दूसरे सिरे को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।