Highlights

इंदौर

महीने भर में बढ़ सकते हैं कोरोना के मरीज

  • 14 Jun 2022

राहत की बात -मरीज गंभीर संक्रमण की चपेट में नहीं आएंगे
इंदौर। कोरोना के वर्तमान रुझान को देखते हुए कहा जा सकता है कि महीनभर में कोरोना के मरीजों की संख्या पहली और दूसरी लहर के मुकाबले ज्यादा पहुंच सकती है। संख्या भले ही ज्यादा हो लेकिन राहत की बात यह रहेगी कि मरीज गंभीर संक्रमण की चपेट में नहीं आएंगे। ज्यादातर लोग घर पर रहकर ही ठीक हो जाएंगे। कई को तो पता भी नहीं चलेगा कि वे कोरोना से संक्रमित भी हुए थे।
यह दावा एमजीएम मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने किया है। उनका कहना है कि कोरोना महामारी अब समाप्ति की तरफ बढ़ गई है। लहरें तो आती रहेंगी लेकिन गंभीर स्थिति नहीं बनेगी। धीरे-धीरे कोरोना सर्दी-जुकाम की तरह एक साधारण बीमारी बनकर रह जाएगा। इसके पहले जब भी महामारी आई उसमें पहली-दूसरी लहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। बाद में लहरें आती रहीं, लेकिन स्थिति बिगड़ी नहीं। कोरोना के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया था। दूसरी लहर में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बहुत ज्यादा थी। दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में संक्रमण की गंभीरता कम हुई। मरीज तो बढ़े लेकिन मौतों की संख्या में कमी आई थी। डाक्टरों का कहना है कि कोरोना के मरीजों की संख्या एक बार फिर बढऩे लगी है। हालांकि इस बार संक्रमण की गंभीरता तीसरी लहर के मुकाबले भी कमजोर रहेगी।
समाप्ति की तरफ है कोरोना
एमजीएम मेडिकल कालेज इंदौर के डीन डा.संजय दीक्षित ने बताया कि शोध बताते हैं कि महामारी का रुझान हमेशा से ऐसा ही रहा है कि वह पहल ऊपर जाता है फिर धीरे-धीरे नीचे आने लगता है। कोरोना महामारी पर अब तक किए गए शोध भी यही बताते हैं। हम कोरोना की दूसरी लहर में बहुत ज्यादा नुकसान उठा चुके हैं। इसके बाद जो भी लहरें आई वे कम घातक रहीं। आगे भी ऐसा ही रुझान बना रहेगा। कोरोना अब समाप्ति की तरफ है। हमारे शोध बताते हैं कि कुछ समय बाद यह बीमारी सर्दी-जुकाम की तरह सामान्य बीमारी बनकर रह जाएगी।