इंदौर। शहर में जो निर्माण कार्य रुके हुए थे और धीमी गति से चल रहे थे, उन्हें हमने पूरा करवाने का प्रयास किया। हमने तीन माह का जो संकल्प लिया था, उसे जमीन पर उतारने की कोशिश की। ये बातें महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को महापौर परिषद के तीन माह के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए शहर के निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने बताया कि विगत तीन माह में एमआइसी सदस्यों व महापौर ने 166 दौरे व बैठकें निगम के सभी विभागों व प्रोजेक्ट के साथ की। इसमें 76 बैठक व स्पाट निरीक्षण मैंने स्वयं किए। विगत तीन माह में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गोपाल मंदिर का काम पूर्ण किया गया। राजवाड़ा के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण करते हुए लोहे के पाइप हटाए।
महापौर ने बताया कि एमजी रोड में कुछ धार्मिंक स्थलों को छोड़कर रोड के शेष हिस्से पर 10 प्रतिशत काम बचा हुआ है। आरई-2, एमआर-5, एमआर-3 की सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया है। तीन किलोमीटर की सड़क बनाने के लक्ष्य को हमने पूर्ण किया है। आरई-2 रोड निर्माण में तकनीकी बाधाओं को हटाने के लिए टीएनसीपी के माध्यम से प्रयास किया। इसक अलावा हमने रोड निर्माण में बाधक रहवासियों के विस्थापन का भी प्रयास किया है। रोड का बचा हुआ कार्य भी तेजी से होगा। 15 नए हाकर्स जोन के निर्माण के लिए स्थान तय हुए। रहवासियों की सहमति लेकर संबंधित क्षेत्रों में हाकर्स जोन का निर्माण शुरू होगा। 29 स्थानों पर संजीवनी क्लीनिक के लिए जमीन का आवंटन किया है और 18 स्थानों पर निर्माण संबंधित वर्क आर्डर जारी हुआ।
महापौर भार्गव ने स्वीकारा कि जल प्रबंधन के मामले में जो संकल्प तय किया था, वो शत प्रतिशत पूर्ण नहीं हुआ। वार्ड 51 व 54 में टूटी प्रेस मयूर नगर पानी की टंकी से जलप्रदाय शुरू हुआ है। वार्ड 62 मूसाखेड़ी पानी की टंकी से जलापूर्ति शुरू हो गई है। वार्ड 80, 81, 82 में ग्रेटर वैशाली पानी की टंकी का काम शेष है। जिस एजेंसी को वर्ष 2019-20 तक इस काम को पूरा करना था, उसकी मानीटरिंग कर पूरा करवाने का प्रयास किया है। मित्र बंधु नगर पानी की टंकी से पाइप लाइन बिछाना प्रस्तावित थी। उसका 450 मीटर पाइप लाइन बिछाने का काम बाकी है। वार्ड 14 में करीब 1.8 किलोमीटर लंबाई की पाइप लाइन बिछाई गई है और इनके इंटर कनेक्शन का काम पूरा किया जाएगा।
100 अहिल्या वन निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 104 स्थान चिन्हित किए गए हैं। 22 में निर्माण कार्य शुरू भी हुआ है। पीपल्याहाना में अहिल्या वन का भूमिपूजन किया है। इसके अलावा शहर में चार स्थानों पर एयर क्वालिटी मानीटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाने के लिए निविदा जारी की गई है।
इंदौर
महापौर ने परिषद के तीन माह के कार्यकाल का लेखा-जोखा किया प्रस्तुत ... तीन माह के संकल्प को जमीन पर उतारने का किया प्रयास-भार्गव
- 08 Nov 2022