Highlights

इंदौर

महापौर ने स्वच्छता की टैग लाइन लॉन्च की ... इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवां आसमान

  • 24 Dec 2022

इंदौर।  महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वच्छता की टैग लाइन लॉन्च की - इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवां आसमान। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर स्वच्छता का सातवां आसमान सभी के सहयोग से छुएगा। विनम्र भाव से और जनता के समर्थन से ही हम आज इस पायदान पर पहुंचे हैं। इसलिए सभी शहरवासी स्वच्छता अभियान में पुन: सहयोग करें और ताकि सातवीं बार भी इंदौर पूरे देश में सिरमौर बना रहे।
महापौर श्री भार्गव ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के लिए चयनित प्रथम प्रतिभागी दीपक चौधरी को प्रशस्ति पत्र और एलेक्सा उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया। द्वितीय पुरस्कार जिया भाटिया और तृतीय पुरस्कार पलक व्यास को दिया गया। इसके साथ ही स्वच्छ इंंदौर के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया। श्री भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर देश में स्वच्छता का सिरमौर रहा है। यह उपलब्धि इंदौर की जागरुक जनता, मीडिया, जनप्रतिनिधियों के साथ ही निगम के उत्कृष्ट अधिकारियों और सफाईकर्मियों के सराहनीय योगदान से हासिल हुई है। इनकी सहभागिता, जनभागीदारी और जनसंवाद के कारण इंदौर देश में सिरमौर बना हुआ है।
इंदौर की स्वच्छता के बारे मे प्रचार प्रसार करें
उन्होंने कहा कि इंदौर सभी के सहयोग से स्वच्छता का सातवां आसमान भी छुएगा। आप सभी स्वच्छता अभियान में पुन: सहयोग करें ताकि इंदौर अपनी टैग लाइन इंदौर छुएगा सातवां आसमान को प्राप्त कर सके। आगामी माह में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया के साथ ही कई अन्य बड़े आयोजन होने वाले हैं। इन महाआयोजनों के दौरान आप सभी युवा और जागरुक जनता इंदौर की स्वच्छता के बारे में सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करे।
विजेताओं को नगद व प्रशस्ति पत्र
स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल ने कहा कि हम सभी महापौर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं। स्वच्छता के प्रति जागरुकता के कारण ही शहर सिरमौर बना हुआ है। स्वच्छता की टैग लाइन के लिए आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राशि के चेक व प्रशस्ति पत्र देकर महापौर ने पुरस्कृत किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को क्रमश: 25 हजार, 15 हजार और 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।