Highlights

इंदौर

महारानी रोड व्यापारियों द्वारा विशाल पार्किंग बनाये जाने की मांग

  • 13 May 2022

इंदौर। महारानी रोड़ व्यापारियों द्वारा भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नए नवेले अध्यक्ष के स्वागत के बहाने पार्किंग की समस्या को सांसद शंकर लालवानी तक पहुचाई। बीती शाम महारानी रोड व्यापारी महासंघ के तत्वावधान में इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, लाइट , साउंड ,साइकल, स्पेयर पाट्र्स से जुड़ी हुई संस्थाओ के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा प्रदेश सहसंयोजक, रमेश गोदवानी एवं नव निर्वाचित भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल का स्वागत किया। साथ ही मार्केट की समस्याओं से भी अवगत कराया। महासंघ अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी ने बताया कि व्यापारियों की प्रमुख माँग पार्किंग को लेकर है। उन्होंने बताया थाने के बाहर जब्त वाहनो के कारण भी गंदगी और पार्किंग की कमी भी हो रही है। गौरतलब रहे पिछले दिनों सांसद  शंकर लालवानी द्वारा इंदौर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण में सुझाव आमंत्रित किए थे। उसमें सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग यही चाहता है कि विशाल पार्किंग का निर्माण किया जावे। ताकि प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर से आने वाले प्राइवेट वाहनो को पार्किंग। सहजता से उपलब्ध हो सके।

कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के स्कीम बहाल करने के लिए सौपा ज्ञापन
इंदौर । मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला इंदौर अध्यक्ष शिव नारायण शर्मा ने बताया है कि प्रदेश के आव्हान पर चरणबद्ध आंदोलन के तहत जिला कलेक्टर कार्यालय इंदौर पर धरना प्रदर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। आंदोलन में सभी शासकीय विभागों के कर्मचारी एकत्रित हुए। संघ के ज्ञापन में निम्नलिखित मांग मानने निवेदन किया है। एनपीएस को समाप्त करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जावे । एनपीएस के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन की गारंटी प्रदान की जावे,जो अंतिम वेतन का 50त्न से कम ना हो और पेंशन को प्राइम इंडेक्स के साथ जोड़ा जावे ।


गीत- संगीत से समां बांधा
इंदौर । संगीत संस्था सुरीली उड़ान ने  प्रीतम लाल दुआ सभागृह में  संगीत की महफिल सजाई। इस मौके पर गायक कलाकार राजेंद्र गलगले,देवेंद्र पंडित,सरला मेघानी और नूपुर कौशल ने नए पुराने फिल्मी तराने सुनाकर खूब दाद बटोरी।संगत दी विकास जैन,हेमेंद्र महावर,विजय राठौर और इंगित भावसर ने। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  संस्कृति परिषद के सदस्य  श्री भारत शर्मा थे।विशेष अतिथि पवन सिंघल और प्रवेश अग्रवाल थे। इस  मौके पर विशेष रूप से  सर्वश्री जितेंद्र रामनानी,प्रकाश परियानी,जवाहर मंगवानी,प्रकाश लालवानी,अनिल भट्ट  उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। संचालन किया शिक्षाविद  श्रीमती अलका भार्गव ने।