इंदौर। पैदल जा रही महिलाओं को निशाना बनाकर चेन लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश मंगलवार रात कनाडिय़ा पुलिस गिरफ्त में आ गए। आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इस तरह के अपराध करते थे।
पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी को कनाडिय़ा थाने में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें महिला ने बताया कि 30 दिसंबर की शाम 6.30 बजे ग्रीन एवेन्यू गेट के पास कनाडिया सर्विस रोड पर बाइक पर सवार दो बदमाश आए और मंगलसूत्र खींचकर फरार हो गए। इसके बाद मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित अलबक्श उर्फ शेरू खान(18) निवासी ममता कालोनी और साहिल पठान (18) निवासी झल्ला कालोनी(खजराना) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने 28 नवंबर को आलोक नगर से महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र खींचना बताया। इनसे सोने के दो मंगलसूत्र, बाइक बरामद की गई। अ2ोपियों से अन्य चेन स्नेचिंग और लूट का माल खरीदने वाले सुनारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकडऩे के लिए पांच हजार रुपये का इनाम रखा गया था। कार्रवाई में थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे, एसआइ अविनाश नागर, एएसआइ नितिन कुमार भालेराव आदि की प्रमुख भूमिका रही।
इंदौर
महिलाओं की चेन लूटने वाले बदमाश पकड़ाए
- 05 Jan 2023