Highlights

इंदौर

महिला और उसके प्रेमी ने की थी दस लाख की चोरी

  • 16 Jun 2022

मकान मालिक के घर ही बनाया निशाना
इंदौर। जिस मकान में महिला किराए से रहती थी उस मकान मालिक के घर ही उसने अपने प्रेमी के साथ निशाना बनाया और अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते हुए दस लाख रुपए का माल उड़ा लिया। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को धरदबोचा।
बेटमा थाना क्षेत्र की में रहने वाले किराना व्यापारी तुषार पिता पंकज जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह परिवार सहित 4 जून को भीलवाड़ा गए थे।  वहां से लौटे तो घर में चोरी की घटना की जानकारी लगी। बदमाश रोशनदान के सहारे घर में घुसे और अलमारी में रखी सोने-चांदी की रकम सहित करीब 10 लाख का माल ले गए।
मामले में पुलिस को शुरू से ही किराएदार महिला पर शक था। इधर, पुलिस की जांच ही चल रही थी कि किराएदार महिला की नाबालिग बेटी ने पुलिस को जानकारी दी कि चोरी सोनू ठाकुर ने की है, जो उनके घर पर आता-जाता है। इस पर पुलिस ने सबसे पहले किराएदार महिला मंजू पति आशीष सैनी निवासी बेटमा को उठाया और उससे पूछताछ की। महिला पहले तो पुलिस को गुमराह करती रही। बाद में वह टूट गई और उसने घटना को प्रेमी सोनू ठाकुर के साथ घटना को अंजाम देना कबूला। आरोपियों ने वारदात के बाद चोरी के माल को अमन- चमन चौराहे की पुलिया के नीचे जमीन में गाड़ दिया। उसी माल को लेकर महिला और उसके प्रेमी के बीच विवाद होने लगा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।