Highlights

महिला को मारा डंडा

  • 06 Sep 2023

इंदौर । एमआईजी पुलिस को प्रियंका पति पवन इंगले निवासी अमर टेकरी ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब मैं घर से निकली तो सामने वाले संतोष पिता रामलाल बरवा पुराने झगडे को लेकर विवाद करने लगा, जब संतोष ने डंडे से मार दिया। बीचबचाव करने आया महिला के पति पवन के साथ भी झूमाझटकी की जिससे उसे गले में चोट लगी। इसी प्रकार एरोड्रम पुलिस को राखी मालाकार निवासी विजयश्री नगर ने शिकायत दर्ज करवाई कि मैं अपने घर के बाहर खडी थी तभी वहां वर्षा सिंह आई और मेरे चरित्र को लेकर अपशब्द कहने लगी जब फरियादिया ने उसे अपशब्द कहने से मना किया तो वर्षा ने उसके बाल खींचे और वहां पड़ा पत्थर उठाकर मार दिया। विवाद यहां भी नहीं रुका और बीच में वर्षा सिंह के बच्चे शालिनी और शुभम भी आ गए और उन्होने भी फरियादिया के साथ मारपीट की। बीचबचाव करने आई फरियादी की सास अनुसुइया को भी अपशब्द कहने लगे।

दीवार को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा
इंदौर। पड़ोसियों के बीच दीवार बनाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। राऊ पुलिस के मुताबिक रामङ्क्षसह पिता ओमप्रकाश यादव निवासी राज लक्ष्मी एवेन्यू केट रोड की रिपोर्ट पर आरोपी पूनम कैथवास के खिलाफ केस दर्ज किया गया। रामसिंह ने बताया कि उसने एक फ्लैट जी -1 राज लक्ष्मी एवेन्यू में वर्ष 2013 में पूनम कैथवास से खरीदा था। सोमवार को वह फ्लैट के पास दीवार बना रहा था। मैंने व मेरे भाई ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने हॉकी से पीटा। दोनों को चोट आई।