Highlights

इंदौर

महिला को लट्ठ मारा

  • 11 Nov 2022

इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र के आईडीए मल्टी में रहने वाली रूबीना पति सुभान पर कल मल्टी में रहने वाले राजा ने हमला कर दिया। शाम को वो बेटियों के साथ बैठी थीं, राजा गालियां बक रहा था। रूबीना ने ऐतराज जताया कि यहां लड़कियां बैठी हैं। इस राजा घर से लाठी लेकर आया और रूबीना के सिर और कमर पर मार दी। वो बेहोश हो गई। महिला को एमवाय अस्पताल ले गए, सिर में टांके लगाने के बाद छुट्टी दे दी गई। तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने मारपीट की मामूली धाराओं में केस दर्ज किया, जबकि सिर में गंभीर चोट लगी है। उधर, छोटी ग्वालटोली पुलिस ने धर्मेंद्र जायसवाल की रिपोर्ट पर जीवन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मुलजिम ने डंडे से मारपीट की और धमकी दी।