Highlights

इंदौर

महिला के साथ लूट, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए आरोपी

  • 31 Oct 2022

इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उनका सुराग मिल गया। इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से लूट का पर्स और मोबाइल जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि दिनदहाड़े बैराठी कालोनी में एक महिला से दो अज्ञात मोटर सायकल पर सवार बदमाश पर्स और मोबाइल छीनकर भाग निकले थे। महिला ने इसकी शिकायत थाने में की थी। पीडि़ता का कहना है कि पर्स में मोबाइल, नगदी 5 हजार 300 रुपए, चांदी की बिछिया व अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने इस मामले में लूट का मामला दर्ज किया था। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के आसपास के 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसके आधार पर मोटर सायकल पर सवार दो बदमाश नजर आए। दोनों बदमाशों को आरक्षक शैलेन्द्र चतुवेर्दी ने पहचान लिया, ये आदतन अपराधी हैं। मोटर सायकल नंबर के आधार पर संदिग्ध यासिर पिता जाकिर खान निवासी ब्रुक बाण्ड कालोनी और आयान पिता अजीज अब्बासी निवासी हीना अपार्टमेंट नंदनवन कालोनी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने गुलजार चौकी के पीछे से एक बाइक चुराई थी, फिर उसे बाइक से बैराठी कालोनी में सिंधी कालोनी से खातीवाला टैंक तरफ जा रही एक महिला को धक्का देकर गिरा दिया और उसका पर्स छीनकर भाग गए थे। लूट के पैसों से नशा किया गया। पुलिस ने बदमाशों से पर्स और मोबाइल जब्त कर िलया है। पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की है। इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।