इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं ट्रेन की चपेट में आन से एक युवकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतका का नाम सोनाली पति सूचित श्रीवास्तव 38 साल निवासी शालीमार स्वयं भानगढ़ है। पुलिस के मुताबिक सोनाली ने अपने घर की छत पर लगे पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। घटना के वक्त वह घर पर अकेली थी। पता चलने पर पड़ोसी ने उसे फंदे से उतारा और एम वाय अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया। पुलिस के मुताबिक सुसाइड पत्र नहीं मिला है और आत्महत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है । इसी प्रकार गणेश नगर भंवर कुवा में रहने वाली कांताबाई पति बसंत साहू 50 साल ने पारिवारिक कलह के चलते जहर खा लिया जिसे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही अमर टेकरी में रहने वाले लक्ष्मण पिता रतनलाल जाधव 52 साल में बीमारी से परेशान होकर जहर खा लिया जिसे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।
आज सुबह लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर हादसे में एक युवक की मौत हो गई। रेलवे पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम जितेंद्र पिता हरी सिंह निवासी अभिनंदन नगर सुखलिया है। वह रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं मामले की जांच में पता चला कि वह मजदूरी करता था। वह कैसे रेल की चपेट में आया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलसि मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
इसी प्रकार एक अन्य हादसे में मूसाखेड़ी चौराहे पर युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे में हुई मौत के बाद पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है।
इंदौर
महिला ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
- 08 Dec 2022