Highlights

इंदौर

महिला से चेन, युवती से मोबाइल लूटा

  • 09 Nov 2022

इंदौर। एक ओर तो पुलिस लुटेरों को पकडऩे की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे धकेल रही है, वहीं दूसरी ओर बदमाश आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कल भी एक महिला से चेन और युवती से मोबाइल की लूट की दो थाना क्षेत्रों में वारदातें हुई।
विजय नगर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने वकील राजकुमार स्वर्णकार निवासी जूनियर एमआईजी कालोनी छोटी खजरानी की पत्नी मंजू की चेन झपट ली। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। राजकुमार के मुताबिक, वह सोमवार सुबह पत्नी के साथ टहल कर लौट रहे थे। रसोमा चौराहे पर बदमाशों ने चेन झपट ली। इसी तरह, तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित पीली कोठी के सामने आखोदड़ा मंदसौर निवासी 19 वर्षीय नैना यादव से मोबाइल लूट लिया और भाग निकले। दोनों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर, केला माता मंदिर केसरबाग रोड से योगेश नरसिंह कचलानी (28) की दुकान से चोर मोबाइल और अन्य सामान चुरा ले गए। राजेन्द्रनगर पुलिस ने केस दर्ज किया।

दो स्थाई वारंटी पकड़ाए
इंदौर। करीब पांच साल से फरार चल रहे दो स्थायी वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। सांवेर पुलिस ने बताया कि पकड़ाए आरोपियों के नाम कमल पिता आनन्दीलाल बरगुंडा निवासी गुड़ बाजार चन्द्रावतीगंज और किशन पिता बाबूलाल वर्मा निवासी ग्राम पलसोड़ा है। दोनों की लंबे समय से तलाश की जा रही है। वारंट जारी होने के बाद वे फरार हो गए थे।

नो पार्किंग में मिली चोरी की गाड़ी
इंदौर। यातायात पुलिस को ड्यूटी के दौरान नो पार्किंग में एक गाड़ी दिखाई दी तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जांच में पता चला कि उक्त एक्टिवा गाड़ी चोरी की है। जानकारी के अनुसार यातायात थाने में पदस्थ सूबेदार अशोक भार्गव और उनकी टीम यशवंत रोड गुरुद्वारा के नजदीक यातायात प्रबंधन का काम कर रही थी। उसी दौरान उन्हें नो पार्किंग में एक एक्टिवा गाड़ी नंबर एमपी 09 एसएम 6642 खड़ी हुई नजर आई। उन्होंने उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर को पुलिस की साइट पर चेक किया तो पता लगा कि यह गाड़ी सराफा थाना क्षेत्र में चोरी हुई थी। उसकी रिपोर्ट भी दर्ज है। सूबेदार ने स्थानीय पुलिस को खबर कर एक्टिवा वहां पहुंचाई फिर सराफा पुलिस को खबर की। पुलिस अब उस चोर को तलाश रही है जो गाड़ी छोड़कर भागा था।