Highlights

इंदौर

मुख्यमंत्री कल इंदौर आकर महापौर और पार्षद प्रत्याशियों का माहौल बनाएंगे

  • 27 Jun 2022

बीसीसी में आयोजित कार्यक्रम में हमारे सपनों का शहर इन्दौर कल, आज और कल विषय पर देंगे उद्बोधन
कई वार्डों में सीएम की सभा की मांग, रोड शो के भी प्रयास
इंदौर। भाजपा के महापौर प्रत्याशी और पार्षद उम्मीदवारों को जीताने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शहर की जनता से अपील करने के लिए 28 जून को इंदौर आ रहे है। ब्रिलियेन्ट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हमारे सपनों का शहर इन्दौर कल, आज और कल विषय पर अपना उद्बोधन देंगे। यह कार्यक्रम मंगलवार, को शाम 6 बजे प्रारंभ होगा। इसी प्रकार भाजपा यह प्रयास कर रही है की इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री पार्षद प्रत्याशियों के  लिए रोड शो करे। हालांकि मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर पार्टी की  तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
होगा मुख्यमंमत्री का उदबोधन
जानकारी के मुताबिक इस समय भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के चुनाव प्रचार काफी कमजोर नजर आ  रहा है, जिस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का प्रचार चल रहा है उससे कांग्रेस का माहौल बनता दिख रहा है। भाजपा के प्रचार को हवा देने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर आ रहे है। पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक 28 जून को भाजपा एक ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिससे की शहर के सभी 85 वार्डों  में महापौर और  पार्षद प्रत्याशियों का माहौल बन जाए। शहर में भाजपा का माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री 28 तारीख को इंदौर आ रहे है। वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मुख्य वक्ता के रुप में हमारे सपनों का शहर इन्दौर कल, आज और कल विषय पर अपना उद्बोधन देंगे।
रोÞड शो कराने  का प्रयास
इस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक बने हुए हैं। उनकी मांग हर तरफ हो रही है। अभी उनके कार्यक्रम फाइनल किए जा रह ेहैं, लेकिन कई वार्डों के प्रत्याशी चाहते हैं कि सीएम उनके क्षेत्र में आए और सभा करें। एक रोड शो रखने पर भी भाजपा संगठन विचार कर रहा है। इस बार भाजपा में टिकटों को लेकर चली उठापटक में कई टिकट ऐसे बांट दिए गए हैं, जो कांग्रेस के प्रत्याशियों के सामने कमजोर साबित हो सकते हैं। इसको लेकर भाजपा एक-एक वार्ड पर निगाह रखे हुए हैं।
एक स्थान पर सभा रखने पर विचार
 उधर भोपाल से मिली जानकारी के मुताबिक स्टार प्रचार के रूप में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान का हर जिले में कार्यक्रम होगा। वहीं  कुछ वार्डों की एक स्थान पर सभा रखने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि दौरा अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन प्रत्याशी चाहते हैं कि सीएम उनके क्षेत्र में आएं, ताकि उन्हें लीड मिले। भाजपा की चुनाव प्रबंध समिति इसको लेकर अंतिम कार्यक्रम तैयार कर रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दौरा भी इस बीच होने की संभावना है।