इंदौर। संतोष शुक्ला, एडवोकेट ने बताया कि मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईक्यूसी-लंदन प्रमाण-पत्र एयरपोर्ट के डायरेक्टर सीवी रवींद्रन को प्रदान किया।
इस अवसर पर शंकर लालवानी (सांसद, इंदौर), पुष्यमित्र भार्गव (महापौर, इंदौर), डॉ. राजीव श्रीवास्तव एवं श्री हिमांशु तिवारी (अधिकृत प्रतिनिधि आईक्यूसी -लंदन) उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट को एशिया पेसीफिक क्षेत्र में सर्वाधिक यात्रियों के फुटफॉल (2 से 5 मिलियन) के गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन एवं बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए शामिल किया गया। आईक्यूसी-लंदन के प्रमाणीकरण पर देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट के पदाधिकारियों को केंद्रीय नागरिक उद्यान्न मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं विलियम जेजलर (स्विट्जरलैंड) ने बधाई प्रेषित की।
इंदौर
मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट इंदौर को प्रदान किया इंटरनेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेट
- 24 Nov 2022