संभागायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने हॉस्पिटल पहुँच कर जाना बच्ची का हाल
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एयरपोर्ट इंदौर में संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता से खंडवा में एक बच्ची के साथ हुई घटना की जानकारी ली और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने संभागायुक्त से कहा कि बच्ची के इलाज में कहीं भी कोई कमी नहीं रखना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इस घटना में पीडि़त बच्ची का इंदौर के बॉम्बे हास्पिटल में उपचार कराया जा रहा है। संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने आज बांबे हास्पिटल पहुँच कर बच्ची के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि यहाँ बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाएगा। साथ ही आरोपी के खिलाफ त्वरित वैधानिक कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
मुख्यमंत्री ने ली खंडवा की घटना की जानकारी
- 02 Nov 2022